ठगी का शिकार महिला का मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह का प्रयास

लखनऊ{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र स्थित मुख्यमंत्री आवास के पास एक महिला ने सोमवार को आत्मदाह करने का प्रयास किया है। सुरक्षा कर्मियों ने महिला को बचाकर उसे गौतमपल्ली थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। गौतमपल्ली थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित महिला रोली देवी मूलरूप से हरदोई जिले की रहने वाली है। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि विवेक मिश्रा उर्फ विक्की नाम के एक युवक ने उनसे कहा कि यहां का मकान बेचकर लखनऊ में वह नया मकान दिलवा देगा। वहीं पर रोजगार भी करवा देगा, जिससे परिवार को खराब आर्थिक स्थिति से नहीं गुजरना होगा। रोली उसके झांसे में आ गई और अपना मकान बेच दिया। लखनऊ में मकान खरीदने के लिए 60 लाख रुपये विवेक को दे दिए। अब आरोपित ने न तो महिला को मकान दिलवाया और न हीं उनके पैसे वापस कर रहा है। पीड़िता ने हरदोई पुलिस से भी गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। आरोपित उन्हें धमका रहा है कि दस पांच लाख रुपये खर्च हो जाएंगे पर वह उसका कुछ नहीं कर पाएगी। पीड़िता का कहना है कि एक साल से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर लगा रही है। इसी वजह से परेशान होकर आज परिवार संग आत्मदाह करने के लिए आयी थी। गौतमपल्ली थाना प्रभारी ने बताया कि यह पूरा मामला हरदोई जिले के पिहानी कोतवाली का है। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर पर केस भी दर्ज किया है। फिलहाल पीड़ित महिला के आरोपों की जांच की जा रही है।