पुलिस ने दो महिलाओं व तीन पुरुष समेत पांच गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार

0
bc3b7eaf91a421dcd50fa4ccacc8cb60
  • 74 किलो गांजा उड़ीसा से कानपुर लाया जा रहा था

कानपुर{ गहरी खोज }: क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 74 किलो गांजे के साथ तीन पुरुष व दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपित कार के जरिये उड़ीसा से सड़क के रास्ते गांजा लाकर शहर में सप्लाई करने का काम करते थे। गांजे की कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है। यह जानकारी सोमवार को एसीपी कैंट अंजली विश्कर्मा ने दी।
बीते कुछ समय से शहर में मादक पदार्थों का धंधा बड़े ही जोरो-शोरों पर फल-फूल रहा है। जिसके खिलाफ पुलिस ने मुहिम भी छेड़ रखी है। इससे पहले भी पुलिस ने शहर के तमाम थाना क्षेत्रों से मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर चुकी है।
इसी क्रम में क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उड़ीसा से सड़क के रास्ते एक कार में भारी मात्रा में गांजा शहर में लाया जा रहा है। आरोपितों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच ने रविवार शाम चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामादेवी फ्लाईओवर पर नाकेबंदी करते हुए कार सवार पांच (दो महिला, तीन पुरुष) तस्करों को धर दबोचा पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि इस गांजे को सचेण्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत लेकर जा रहे थे।
पकड़े गए आरोपितों की पहचान सोहेल उर्फ सुहान निवासी कन्नौज हाल का पता थाना बिठूर, मल्लिका सुल्ताना निवासी कन्नौज हाल का पता थाना बिठूर, श्याम सिंह निवासी थाना सचेण्डी, गुड्डी निवासी थाना सचेण्डी, देवी प्रसाद निवासी थाना सचेण्डी के रूप में हुई है।
एसीपी कैंट अंजली विश्कर्मा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पकड़े गए तस्करों के पास से 74 किलो 200 ग्राम गांजा जिसकी कीमत 15 लाख रुपये आंकी गयी है। इसके अलावा 35,150 रुपये नकद और पांच मोबाइल भी बरामद हुए हैं। पांचों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
अपराध शाखा के स्वॉट टीम प्रभारी इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह, नार्कोटिक प्रभारी विवेक यादव, सर्विलांस प्रभारी मंगल सिंह व उनकी टीम के साथ थाना चकेरी पुलिस ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *