अधिवक्ता पर केस दर्ज होने के विरोध में साथी वकील लामबंद, डीएम पोर्टिको में प्रदर्शन
वाराणसी{ गहरी खोज }: शिवपुर थाना क्षेत्र के सदर तहसील में अधिवक्ता और लेखपाल के बीच मारपीट और अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर सोमवार को लामबंद साथी अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीएम पोर्टिकों में जमकर प्रदर्शन किया। नाराज अधिवक्ताओं ने मारपीट मामले में आरोपी लेखपाल का निलंबन और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।
प्रदर्शन में शामिल अधिवक्ताओं ने बताया कि बीते गुरुवार 28 अगस्त को पलंग शहीद थाना आदमपुर निवासी अधिवक्ता राजनाथ यादव गिलट बाजार स्थित तहसील सदर में किसी काम से गए थे। तहसील में स्थित लेखपाल सदर के कार्यालय में तैनात कर्मचारी और अधिवक्ता राजनाथ के बीच धारा 34 के एक रिपोर्ट को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद अधिवक्ता को कमरे से धक्का देकर निकाल दिया गया। इसके बाद लेखपाल शिवश्याम सिंह की तहरीर पर राजनाथ यादव और दो अन्य अधिवक्ताओं अभय यादव और जितेंद्र यादव पर शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर, लेखपाल ने भी अधिवक्ता पर गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर अधिवक्ताओं ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर भी विरोध प्रदर्शन किया।
