जनता दर्शन में कानपुर की बच्ची ने सीएम योगी से स्कूल में दाखिला की मांग की

0
152572946

लखनऊ{ गहरी खोज }: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जनता दर्शन में लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को निर्देश दिए। जनता दर्शन कार्यक्रम में कानपुर की नन्ही मायरा अपनी माँ के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुँची। बच्ची की मां ने स्कूल में दाखिले के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने बच्ची से पूछा कि वह पढ़ना चाहती है तो उसने कहा कि वह केजी क्लास में दाखिला चाहती है। मायरा ने मासूमियत भरे शब्दों में कहा – “योगी जी, मेरा एडमिशन करा दीजिए, मैं बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हूँ।” मुख्यमंत्री ने बच्ची की बात सुनते ही तुरंत अधिकारियों को उसके एडमिशन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जनता दर्शन के बाद मायरा की मां ने कहा कि वह कानपुर के स्कूल में दाखिला चाहती हैं। मुख्यमंत्री ने दाखिले का आश्वासन दिया। मुझे पूरा भरोसा है कि अब उनकी बच्ची का स्कूल में दाखिला हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *