दरभंगा पुलिस ने ठगी कांड का किया खुलासा, चार गिरफ्तार

दरभंगा{ गहरी खोज }:दरभंगा जमालपुर थाना क्षेत्र के झगड़ुआ गांव में तंत्र-मंत्र का झांसा देकर एक महिला से सोने के जेवर लेकर फरार हुए तीन युवकों को पुलिस ने धर दबोचा है। इस घटना को लेकर उनतीस अगस्त को जमालपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने बहेड़ी थाना क्षेत्र के नौडेगा गांव निवासी शक्ति लालदेव, राजाबाबू लालदेव और ज्योतिष लालदेव को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर तेईस ग्राम गला हुआ सोना, घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल और अपराध के समय पहने गए कपड़े बरामद किए गए। इसी मामले में सोना गलाने वाले सोनार उगन कुमार साह, निवासी बहेड़ी, को भी पुलिस ने पकड़ा है। सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में जमालपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अंजलि कुमारी, सहायकद अवर निरीक्षक दीपक कुमार सिंह, चौकीदार बबलू पासवान और विजय पासवान की अहम भूमिका रही।