यूक्रेन संघर्ष पर ‘पूरी मानवता की पुकार है शांति’ : पीएम मोदी

तियानजिन { गहरी खोज }: चीन के तियानजिन में चल रहे एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की। द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस-यूक्रेन संघर्ष पर भारत की स्पष्ट और संतुलित भूमिका दोहराई। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को लेकर भारत लगातार चर्चा करता रहा है और हाल के शांति प्रयासों का स्वागत करता है। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी पक्षों से रचनात्मक रूप से आगे बढ़ने की अपील करते हुए कहा, “संघर्ष को जल्द से जल्द समाप्त कर स्थायी शांति स्थापित करने का रास्ता खोजना होगा। यह पूरी मानवता की पुकार है।”