सितंबर में एकादशी व्रत कब-कब है? नोट कर लें डेट और टाइम

0
71LxHJy2L6L._UF894,1000_QL80_

धर्म { गहरी खोज } : एकादशी व्रत हर महीने में दो बार पड़ता है एक बार शुक्ल पक्ष में तो दूसरी बार कृष्ण पक्ष में। सनातन धर्म में इस व्रत की बड़ी महिमा बताई जाती है इसलिए कई भक्त इस व्रत को रखते हैं। मान्यताओं अनुसार ये व्रत सभी पापों से मुक्ति दिलाता है और जीवन में सुख-समृद्धि प्रदान करता है। यहां हम आपको बताएंगे सितंबर में एकादशी व्रत कब-कब रखा जाएगा।

सितंबर में एकादशी कब है 2025
सितंबर में परिवर्तिनी और इंदिरा एकादशी पड़ेगी। जिनमें परिवर्तिनी एकादशी व्रत 3 सितंबर को रखा जाएगा तो वहीं इंदिरा एकादशी 17 सितंबर को मनाई जाएगी।

परिवर्तिनी एकादशी कब है 2025
परिवर्तिनी एकादशी 3 सितंबर 2025 को मनाई जाएगी। इस एकादशी तिथि का प्रारंभ 3 सितंबर को 03:53 AM से होगा और इसकी समाप्ति 4 सितंबर 2025 को 04:21 AM पर होगी। व्रत पारण का समय 4 सितंबर 2025 को 01:36 PM से 04:07 PM तक रहेगा। पारण तिथि के दिन हरि वासर समाप्त होने का समय 10:18 AM का है।

इन्दिरा एकादशी कब है 2025
इन्दिरा एकादशी 17 सितंबर 2025 बुधवार को मनाई जाएगी। ये एकादशी तिथि 17 सितंबर को 12:21 AM से शुरू होकर 11:39 PM तक रहेगी। इंदिरा एकादशी का पारण समय 18 सितंबर की सुबह 06:07 से 08:34 बजे तक रहेगा। पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय रात 11:24 का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *