बरसात में घर की छत पर निकल आया है पीपल का पेड़? तो न करें ये गलती

0
2017_11image_13_46_332448000peeple

धर्म { गहरी खोज } : आचार्य इंदु प्रकाश जी के अनुसार हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है क्योंकि पीपल के पेड़ में देवताओं का वास माना गया है लेकिन इस पेड़ का घर में होना वास्तु शास्त्र के अनुसार उचित नहीं माना जाता है। यही कारण है कि पीपल के पेड़ को घर में नहीं उगने देना चाहिए और अगर गलती से उग आये तो इसे उखाड़ देना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि पीपल का पेड़ घर में होने से परिवार के लोग तरक्की नहीं कर पाते और इसके होने से रोज नयी समस्याओं का जन्म होता है। वैसे तो पीपल के पेड़ को काटना नहीं चाहिए क्योंकि ऐसा करना अशुभ माना जाता है लेकिन अगर किसी विशेष परिस्थिति में इसे काटना पड़े तो उसकी पूजा करके रविवार को ही काटना चाहिए और किसी दिन नहीं काटना चाहिए।

पीपल का पेड़ कैसे उखाड़ें?
यदि आपके घर में पीपल का पेड़ उग गया है तो इसे थोड़ा सा बड़ा होने दें। उसके बाद इस पौधे को मिट्टी सहित खोदकर घर के बाहर किसी साफ जगह पर लगा दें। पेड़ उखाड़ने से पहले इसकी पूजा करें। उस पर कच्चा दूध चढ़ाएं। फिर उसे उस स्थान से निकालकर कहीं ओर लगा दें। ऐसा करने से आपको वास्तु दोष नहीं लगेगा।

शनिवार को जरूर करनी चाहिए पीपल की पूजा
पीपल के पेड़ की पूजा शनिवार के दिन करना बेहद शुभ माना जाता है। कहते हैं इससे शनि दोष से मुक्ति मिलती है साथ ही पितरों का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *