ऑटो चालक से लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

0
a1b101ac8557a4f184ae27f577c768f2

जींद{ गहरी खोज }: उचाना खंड के गांव घसो से आगे रजवाहा पुल पर ऑटो चालक को बंधक बना लूट करने के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मोरपत्ती निवासी साहिल व गांव धनौरी निवासी अंकित के रूप में हुई है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
रविवार को जानकारी देते हुए थाना उचाना के प्रभारी उप निरीक्षक बलवान ने बताया कि 30 अगस्त को नरवाना निवासी सत्यवान ने उचाना थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि देर रात वह ऑटो लेकर नरवाना रेलवे स्टेशन के बाहर सवारियों का इंतजार कर रहा था। मध्यरात्री के बाद दो युवक उसके पास आए और जींद चलने के लिए कहा। जिस पर उसने आठ सौ रुपये किराया मांगा।
दोनों युवको ने खुद को जींद में अकेडमी के छात्र बताया। जिस पर उसने किराया कम कर छह सौ रुपये देने की बात कही। किराया तय होने के बाद वह दोनों को लेकर जींद के लिए रवाना हो गया। गांव तारखां माइनर पुल के निकट ऑटो को रूकवा कर माइनर पटरी पर कुछ दूरी पर चलने को कहा। वह सड़क से लगभग दो एकड़ पटरी पर चला था कि दोनों युवको ने उसे काबू कर लिया। शोर मचाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। दोनों आरोपितों ने उसके हाथ व पांव गमछे से बांध दिए और जमीन पर डाल दिया। जिसके बाद आरोपितों ने उससे 1200 रुपये की नगदी, मोबाइल फोन छीन लिया और आरोपित उसका ऑटो लेकर फरार हो गए। जिसके बाद वह किसी तरह बंधनमुक्त हुआ और एक ढाबे पर पहुंच कर घटना के बारे में बताते हुए पुलिस को सूचना दी।
शहर थाना नरवाना पुलिस ने ऑटो चालक सत्यवान की शिकायत पर अज्ञात दो युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकारते हुए बताया कि उन्होंने पीडि़त से लूटे गए ऑटो, मोबाइल व 1200 रुपये नगद छिपा रखे हैं। जिस पर पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लूटा गया ऑटो, मोबाइल व नगदी को बरामद कर लिया। साथ ही वारदात में इस्तेमाल किए गए चाकू भी बरामद किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *