फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, चार युवतियों सहित पांच गिरफ्तार

0
c5a40ec580262d2a4ec04dedb408324b

फरीदाबाद{ गहरी खोज }: साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने एक फर्जी कॉलसेंटर का भंड़ाफोड़ करते हुए चार युवतियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार तिलपत निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पिछले दिनों उसके पास एक कॉल आया जिसने अपने आप को एसबीआई बैंक का कर्मचारी बताया तथा उसके क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले एनुअल चार्ज को हटाने के बारे में कहा जिसके बाद उन्होंने उसे माई योनो कार्ड डॉट कॉम नामक वेबसाइट से एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा जिसमे उन्होंने शिकायतकर्ता की क्रेडिट कार्ड डिटेल्स भरवाई जिसके बाद शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड से 34 हजार 976 रुपये कट गए। जिस संबंध मे साइबर थाना सैंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आशिका त्रिपाठी (23) निवासी जिला कुशीनगर अत्तर प्रदेश, नेहा सैनी(22) निवासी दिल्ली, वंदना(24) निवासी नोएडा उत्तर प्रदेश, सुमन(23) निवासी गोकुलपुरी दिल्ली व मुज्जर हुसैन(29) निवासी नोएडा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि चारो युवतियां कॉलर का काम करती थी। मुज्जर हुसैन कॉलसैंटर का मालिक था। वंदना कॉलर के साथ साथ अकाउंटेंट का भी का काम करती थी तथा वंदना के अकाउंट में ही ठगी के पैसे आते थे तथा वही बाकी युवतीयों को 20 हजार रुपये प्रति महीना तनख्वा देती थी। यह कॉलसैंटर नोएडा में था। आशिका व वंदना ग्रेजुएट, सुमन, नेहा व मुज्जर हुसैन 12वीं पास है। आगामी पूछताछ के लिए मुज्जर हुसैन को पांच दिन के पुलिस रिमांड रिमांड पर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *