गौरव गाथा माली सैनी समाज रत्न सम्मान समारोह का आयोजन 12 सितम्बर से

0
ac36cb07ec7d2964f3df4d728ab807c5

बीकानेर{ गहरी खोज }: माली सैनी सामूहिक विवाह संस्थान द्वारा तीन दिवसीय ‘गौरव गाथा माली सैनी समाज रत्न सम्मान समारोह का आयोजन 12, 13 और 14 सितंबर को किया जाएगा। इस समारोह में दो हजार से अधिक सामाजिक बंधुओं और प्रदेशभर से 60 शख्सियतों को सम्मानित किया जाएगा। आयोजन गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव पार्वती मंदिर में होगा।
संस्थान के अध्यक्ष कन्हैया लाल भाटी ने पत्रकाराें काे बताया कि इस आयोजन में न केवल बीकानेर, बल्कि पूरे राजस्थान के समाज के वरिष्ठजन और गणमान्य व्यक्तियों को भी बतौर अतिथि आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही, बीकानेर जिले की उन सभी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपनी कार्यक्षमता और उपलब्धियों से समाज का नाम गौरवान्वित किया है।
अध्यक्ष भाटी ने बताया कि सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रेरक व्यक्तित्वों को पहचानकर उन्हें सम्मानित करना है ताकि अन्य लोग उनसे प्रेरणा ले सकें। यह सम्मान तीन मुख्य श्रेणियों में दिया जाएगा वहीं प्रतिभा रत्न सम्मान शैक्षणिक,व्यावसायिक,रचनात्मक और खेल के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां हासिल करने वालों को दिया जाएगा। इसमें 75 % से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी, प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित, खिलाड़ी, कलाकार,डॉक्टर,इंजीनियर और प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे।
इसके अलावा प्रेरणा रत्न सम्मान उन व्यक्तियों को समर्पित है जिन्होंने संघर्ष, साहस और समाज में सकारात्मक बदलाव लाकर दूसरों को प्रेरित किया है। इसमें संघर्ष से सफलता पाने वाले, आत्मनिर्भर महिलाएं, दिव्यांग व्यक्ति, उद्यमी, पत्रकार और राजनेताओं को सम्मानित किया जाएगा। समाजसेवा रत्न श्रेणी में सामाजिक कार्यकर्ताओं, ज़रूरतमंदों की सहायता करने वालों,पर्यावरण,पशु सेवा,आपदा सेवा और सामाजिक जागरूकता जैसे कार्यों में योगदान देने वालों को सम्मानित किया जाएगा। प्रेस कांफ्रेंस में तीन दिवसीय कार्यक्रम के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष कन्हैया लाल भाटी के अलावा ओमप्रकाश पंवार, सांगीलाल गहलोत, सूरज रतन तंवर, प्रेम कुमार गहलोत, राकेश सांखला व नंदकिशाेर गहलाेत सहित अनेक जने मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *