सकारात्मक परिवर्तन का सशक्त सेतु बना ‘ मन की बात’ कार्यक्रम : रेखा गुप्ता

NEW DELHI, AUG 31 (UNI): Delhi Chief Minister Rekha Gupta lights the ceremonial lamp as she participates in Onam celebrations, at her residence in New Delhi on Sunday. UNI Photo 8U
नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में सुना। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी सहित पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
‘मन की बात’ सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘मन की बात’ आज केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्रव्यापी जनआंदोलन का स्वरूप ले चुका है। यह संवाद प्रधानमंत्री और देश की जनता के बीच विश्वास, विचार और सकारात्मक परिवर्तन का सशक्त सेतु बन चुका है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने भारतीय संस्कृति, स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग, प्रतिभा सेतु, सौर ऊर्जा जैसे विषयों पर बात की। प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रम में कहा कि इटली हो, कनाडा हो या फिर रूस, आज दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में भारतीय संस्कृति और रामायण के प्रति जो गहरा लगाव देखने को मिल रहा है, वो हम सभी को गौरवान्वित करने वाला है।
रेखा गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने त्योहारी मौसम में स्वदेशी वस्तुओं को खरीदने की देशवासियों से अपील की। उन्होंने गणेश उत्सव, दीपावली और दूसरे अन्य पर्वों पर स्वदेशी वस्तुओं को खरीदकर गर्व से कहो ये स्वदेशी है की बात कही।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में ‘प्रतिभा सेतु’ के बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की अलग-अलग परीक्षाओं में जो होनहार प्रतिभागी आखिरी योग्यता सूची (मेरिट लिस्ट) का हिस्सा नहीं बन पाते, उनके लिए ‘प्रतिभा सेतु’ डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया गया है। इसकी मदद से होनहार प्रतिभागी को नए अवसर मिलने लगे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ने आज बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की ‘सौर दीदी’ नाम से प्रसिद्ध देवकी जी के बारे में की चर्चा की। उन्होंने बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर की देवकी जी ने अपनी मेहनत और दूरदर्शिता से यह साबित कर दिखाया है कि सौर-ऊर्जा सिर्फ बिजली का साधन नहीं, बल्कि किसानों की आय बढ़ाने वाली एक नई शक्ति भी है। उनके प्रेरक कार्यों के लिए अब लोग उन्हें ‘सोलर दीदी’ बुलाने लगे हैं।