मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार

0
kaara_maen_laiphata_daekara_lauutaa-sixteen_nine

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बीती रात जफरपुर कला इलाके में मुठभेड़ के बाद कुख्यात कपिल नंदू–गैंग के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। पुलिस की पकड़ में आए आरोपितों की पहचान रोहतक निवासी नवीन उर्फ भांजा (25) और अंबाला छावनी निवासी अनमोल कोहली (26) के रूप में हुई है। दोनों 28 अगस्त को थाना छावला क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना में वांछित थे। आरोपितों ने कारोबारी से रंगदारी मांगने के बाद उनके ऊपर फायरिंग की थी।
पुलिस के मुताबिक बीती देर रात स्पेशल सेल को दोनों आरोपितों के बारे में गुप्त सूचना मिली कि वे जफरपुर कला इलाके में आने वाले हैं। सूचना को पुख्ता कर पुलिस ने घेराबंदी की। इस दौरान आरोपितों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों को गोली लगी और वे घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी से गिरोह की गतिविधियों को बड़ा झटका लगा है और गिरफ्त में आए आरोपितों से आगे की पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *