देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं, लोकल फ़ॉर वोकल का रखें ध्यान : मोदी

0
2025_8$largeimg31_Aug_2025_135700287

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गणेश चतुर्थी पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि इन उत्सवों पर ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ का ध्यान रखते हुए आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद को और मजबूत बनाना है।
श्री मोदी ने रविवार को “मन की बात’ की 125वीं कड़ी के प्रसारण में कहा कि इस समय देश-भर में ‘गणेश उत्सव’ की धूम है। आने वाले दिनों में बहुत सारे त्योहारों की रौनक होगी।
उन्होंने त्योहारों के अवसर पर देशवासियों से अपील करते हुए कहा “इन त्योहारों में आपको स्वदेशी की बात कभी भी भूलनी नहीं है। उपहार वही जो भारत में बना हो, पहनावा वही जो भारत में बुना हो, सजावट वही जो भारत में बने सामान से हो, रोशनी वही जो भारत में बनी झालरों से हो – और भी ऐसा बहुत कुछ, जीवन की हर जरूरत में सब कुछ स्वदेशी हो। गर्व से कहो ‘ये स्वदेशी है’, गर्व से कहो ‘ये स्वदेशी है’, गर्व से कहो ‘ये स्वदेशी है’। इस भाव को लेकर हमें आगे चलना है। एक ही मंत्र, ‘वोकल फ़ॉर लोकल’, एक ही रास्ता ‘आत्मनिर्भर भारत’, एक ही लक्ष्य ‘विकसित भारत’।”
प्रधानमंत्री ने खुशियों के पर्वों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की भी अपील की। उन्होंने कहा “इन खुशियों के बीच आप सभी स्वच्छता पर जोर देते रहें, क्योंकि जहां स्वच्छता है, वहां त्योहारों का आनंद भी और बढ़ जाता है। ‘मन की बात’ के लिए अपने संदेश भेजते रहिए। आपका हर सुझाव इस कार्यक्रम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अपना फीडबैक भी मुझ तक जरूर पहुचाते रहें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *