निकाह के दस साल बाद पत्नी को तलाक देने के बाद नाक काट कर पति फरार

0
a7131120e3278ef9e5ffa1238eec802a

मुरादाबाद{ गहरी खोज }: निकाह के दस साल बाद अपनी पत्नी को तलाक देने के बाद शनिवार सुबह उसकी नाक काट कर पति फरार हो गया। घर में मौजूद मां ने बेटी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गम्भीर होने से डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल युवती की दस साल पहले यह दूसरी शादी हुई थी। शादी के बाद से थाना मझोला क्षेत्र के मैनाठेर में रह रही थी।
मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के मैनाठेर में राबिया अपने पति चाँद के साथ रहती है। राबिया कुंदरकी की रहने वाली है। राबिया की पहली शादी संभल जनपद की चंदौसी में हुई थी। कुछ सालो बाद पति ने उसको तलाक दे दिया था। सुसराल वालों ने ही राबिया को पति से अलग होने पर मैनाठेर में एक घर लेकर दिया था। तभी से राबिया के यहां चांद का आना जाना हो गया था। कुछ समय बाद राबिया और चांद ने शादी कर ली अब उनके एक बेटी है।
राबिया की मां चांद बी ने बताया की शादी के कुछ सालों बाद चांद बेटी राबिया के साथ मारपीट करने लगा। बीते शुक्रवार को एक बोतल में पेट्रोल लेकर आया और पूरे घर में छिड़क दिया, गैस के सिलेंडर का पाइप निकाल कर आग लगाने की कोशिश की। किसी तरह समझा बुझाकर शांत किया। उसने बेटी को तलाक दे दिया।
आज सुबह बेटी दरवाजे पर बहुत तेज से रो रो कर चिल्लाने लगी। मैं दौड़कर जब गयी तो बेटी जमीन पर खून में लथपथ पड़ी थी। दामाद ने बेटी की नाक और होठ काट दिया था। मेरे शोर मचाने पर वह घर से निकल कर भाग गया। आस पड़ोस के लोगों की मदद से बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गम्भीर होने से उसको मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया है। मामले में थाना मझोला इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि घायल राबिया की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *