निवेश के नाम पर आठ लाख की ठगी, एक आरोपित गिरफ्तार

0
8f77ed5647c0e159049b9d34202d61f6

फरीदाबाद{ गहरी खोज }: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर आठ लाख की ठगी करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने खाता उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार साइबर थाना सैंट्रल में सेक्टर 82 निवासी व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें आऱोप लगाया कि उसको इंस्टाग्राम पर एक मैसेज आय़ा जिसमें उससे शेयर मार्केट में निवेश के बारे में पुछा था और फिर उसे मॉर्गन एंजेल पायनियर फोरम-94 नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल किया गया। जहां लोग अपना रोजाना के लाभ की तस्वीरें पोस्ट करते थे। जिसके लालच में आकर उसने निवेश करने की बात कही और उसके पास एक लिंक भेज कर उससे एक ट्रेडिंग खाता खुलवाया गया। जिसके बाद उसने निवेश के लिए कुल आठ लाख रूपये उनके बताये खाता में भेज दिए जिसके बदले उसे कोई पैसा वापिस नहीं दिया गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आलोक (28) निवासी जिला हरदोई उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अशोक ने यह खाता दीपेंद्र से लेकर आगे ठगो को दे दिया था। पूर्व में पूजा व आरती एक फर्म की खाताधारक को गिरफ्तार किया जा चुका है। फर्म के खाते में दो लाख रुपये आए थे। आगामी पूछताछ के लिए आलोक को अदालत में पेश किया, जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *