गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गलतेश्वर महादेव के किए दर्शन

0
b1f3f9ed8f9e358b81926fca609e7350

गांधीनगर{ गहरी खोज }: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को खेडा जिले के गलतेश्वर मंदिर में महादेव की पूजा-अर्चना कर राज्य की जनता की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। वे 76वें वन महोत्सव समारोह अंतर्गत खेडा जिले के गलतेश्वर में निर्मित राज्य के 24वें सांस्कृतिक वन के लोकार्पण के लिए यहां आए थे। यह जानकारी राज्य सूचना विभाग ने दी।
विभाग ने अपने बयान में बताया कि ठासरा तहसील के सरनाल गांव के पास महिसागर तथा गलती नदी के संगम स्थान पर स्थित पौराणिक गलतेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर की परिक्रमा की। उन्होंने इस पौराणिक मंदिर के स्थापत्य को निहारा और वे गालव ऋषि की महिमा से परिचित हुए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ सांसद देवूसिंह चौहाण, पंचमहाल के सांसद राजपाल सिंह जादव, ठासरा के विधायक योगेन्द्र सिंह परमार, जिला कलेक्टर अमित प्रकाश यादव, जिला विकास अधिकारी जयंत किशोर, जिला के पुलिस अधीक्षक विजय पटेल, वन संरक्षक मितलबेन सावंत और आनंद कुमार तथा अग्रणी नयनाबेन पटेल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *