सतना जिले के चित्रकूट में पशु तस्कर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, 5 गिरफ्तार

0
1f2b6e769cde4537d82694eb8d3c71d7

सतना{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के सतना जिले की सीमा से लगे चित्रकूट में शनिवार तड़के पशु तस्कर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। शॉर्ट एनकाउंटर के बाद 5 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें से 2 पशु तस्करों के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ में एसओजी टीम का एक सिपाही भी घायल हुआ है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक 315 बोर का अवैध तमंचा-कारतूस और कार बरामद की है।
जानकारी के अनुसार चित्रकूट जिले के मानिकपुर के काली घाटी पर साढ़े 3 बजे यह कार्रवाई हुई। पुलिस को भैंस चोरी की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस बदमाशों को पकड़ने पहुंची थी। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में हुई कार्रवाई में नूर आलम और जाफर अली के पैर में गोली लगी। नूर आलम कौशांबी के अलीगंज का रहने वाला है, जबकि जाफर अली सतना के खूंटी में रहता है। अन्य गिरफ्तार आरोपियों में सतना के नजीराबाद निवासी मोहम्मद अयान, नयागांव सभापुर के अंकुल यादव और मुख्तियारगंज के विजय सिंह चौहान शामिल हैं। मुठभेड़ में एसओजी जवान ज्ञानेश मिश्रा भी घायल हुए। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अफसरों ने घायल एसओजी जवान का अस्पताल पहुंचकर हाल जाना। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक हुंडई आई 20 कार और दो तमंचे बरामद किए हैं। सभी आरोपी भैंस चोरी के लिए आए थे। पांच में से चार आरोपी सतना जिले के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *