हावड़ा–रक्सौल के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

0
7d7920132342cb649c024c09acd74975

पूर्वी चंपारण{ गहरी खोज }:आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान यात्रियों की होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। इसी क्रम में हावड़ा से रक्सौल और रक्सौल से हावड़ा के बीच एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन दशहरा, दीपावली और छठ जैसे प्रमुख पर्वों में यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाएगी।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल 27 सितंबर 2025 से 15 नवंबर 2025 तक प्रत्येक शनिवार को हावड़ा से रात 11:00 बजे खुलेगी और अगले दिन रविवार को झाझा, किउल, बरौनी, दलसिंहसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी एवं बैरगनिया स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए शाम 4:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल 28 सितंबर 2025 से 16 नवंबर 2025 तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से शाम 5:45 बजे खुलेगी और बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, कमतौल, दरभंगा, समस्तीपुर, दलसिंहसराय, बरौनी, किउल और झाझा स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 10:50 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन में पर्याप्त संख्या में कोच लगाए जाएंगे। इसमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 09 कोच और साधारण श्रेणी के 04 कोच लगाए जाएंगे। रेलवे प्रशासन का मानना है कि इन अतिरिक्त कोचों से यात्रियों को त्योहारों के समय में बड़ी राहत मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।
उल्लेखनीय है,कि त्योहारों के मौसम में बंगाल, बिहार-झारखंड से बड़ी संख्या में लोग अपने घर लौटते हैं। विशेष रूप से छठ पर्व में उत्तर बिहार और सीमावर्ती इलाकों में भारी भीड़ रहती है। ऐसे में पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन यात्रियों के लिए वरदान साबित होगा। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय से टिकट बुक कराकर सुरक्षित यात्रा का लाभ उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *