हमारा ध्यान विश्व कप में जगह पक्की करने पर: सलीमा टेटे

0
sder32wa

बेंगलुरु{ गहरी खोज }: भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे ने एशिया कप के लिए चीन के हांगझोउ रवाना होने से पहले शनिवार को यहां कहा कि टीम अगले साल होने वाले विश्व कप में जगह पक्की करने के लिए प्रतिबद्ध है। टीम महिला एशिया कप में भाग लेने के लिए शनिवार को रवाना हुई। अगले वर्ष होने वाले विश्व कप में अपना स्थान पक्का करने के लिए भारत की 20 सदस्यीय टीम को यह टूर्नामेंट जीतना होगा।
सलीमा ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह टूर्नामेंट हमारे लिए अगले वर्ष होने वाले एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप में अपना स्थान सुरक्षित करने का अच्छा अवसर है और हम इस पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। अभी हमारी पहली प्राथमिकता अपने पूल में शीर्ष पर रहना और सुपर फ़ोर में पहुंचना है।’’ भारत को पूल बी में रखा गया है और ग्रुप चरण में उसका सामना जापान, थाईलैंड और सिंगापुर से होगा। भारत पांच सितम्बर को थाईलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इसके बाद वह छह सितंबर को जापान और फिर आठ सितंबर को सिंगापुर से भिड़ेगा। भारत ने 2004 और 2017 में महिला एशिया कप जीता था। पिछले टूर्नामेंट में वह तीसरे स्थान पर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *