गाली देने वाली पार्टी बन गई कांग्रेस, देश कभी माफ नहीं करेगा : भाजपा

0
0245ab0a6c683ca889b02782f71e817a

शिमला{ गहरी खोज }: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अब गाली देने वाली पार्टी बन चुकी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनके सहयोगियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित संवैधानिक संस्थाओं पर लगातार अपशब्दों का प्रयोग करना देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी।
डॉ. बिंदल ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी जो कभी 400 से अधिक सीटें जीतकर छह दशक तक सत्ता में रही, आज जनता के बीच पूरी तरह से नकारी जा रही है। बड़े-बड़े राज्य कांग्रेस के हाथ से निकल गए हैं और अब पार्टी कई जगह दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पा रही है। यही हताशा और कुंठा उन्हें संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने पर मजबूर कर रही है।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पर सवाल उठाना कांग्रेस की पुरानी आदत बन गई है। जब चुनाव के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आते हैं तो आयोग निष्पक्ष कहलाता है, लेकिन जब नतीजे उनके खिलाफ जाते हैं तो आयोग को ‘निकम्मा’ बताया जाता है। यह दोहरा रवैया देश की जनता भली-भांति देख रही है।
डॉ. बिंदल ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के मंच से कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री मोदी और उनकी माता के खिलाफ भी अपशब्दों का प्रयोग करते हैं, जो अक्षम्य अपराध है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस घुसपैठियों को वोट का अधिकार देने की वकालत कर देश की सुरक्षा और लोकतंत्र को कमजोर कर रही है।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में जब कांग्रेस की सरकार बनी तो चुनाव आयोग ठीक था, लेकिन महाराष्ट्र और हरियाणा में जब उन्हें हार का सामना करना पड़ा तो आयोग को कठघरे में खड़ा कर दिया गया। बिंदल ने कहा कि बिहार में कांग्रेस जिस तरह का झूठा नैरेटिव गढ़ने की कोशिश कर रही है, वह उसकी खीझ को ही दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *