जापान के पूर्व प्रधानमंत्रियों किशिदा और सुगा के साथ बातचीत की मोदी ने

0
T20250829189869

टोक्यो{ गहरी खोज } : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यहां जापान के पूर्व प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और योशीहिदे सुगा के साथ मुलाकात कर दोनों देशों के संबंधों तथा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के बारे में बातचीत की।
श्री मोदी अपने जापानी समकक्ष शिगेरु इशिबा के निमंत्रण पर पन्द्रहवें जापान-भारत वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दो दिन की जापान यात्रा पर गये हैं।
प्रधानमंत्री ने शाम को होने वाले शिखर सम्मेलन से पहले जापान के दोनों पूर्व प्रधानमंत्रियों के साथ भारत जापान संबंधों के विभिन्न पहुलओं पर चर्चा की।
मुलाकात के बाद श्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, “ जापान के पूर्व प्रधानमंत्री श्री फुमियो किशिदा के साथ एक शानदार बैठक हुई। वे हमेशा से भारत-जापान संबंधों को और मज़बूत करने के प्रबल समर्थक रहे हैं। हमने व्यापार, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों और मानव संसाधन गतिशीलता के क्षेत्र में हमारी द्विपक्षीय साझेदारी की प्रगति पर चर्चा की। हमने प्रौद्योगिकी और सेमीकंडक्टर जैसे उभरते क्षेत्रों में अपार संभावनाओं पर भी चर्चा की।”
श्री सुगा के साथ भेंट के बाद उन्होंने कहा , “ जापान के पूर्व प्रधानमंत्री और जापान-भारत संघ के अध्यक्ष श्री योशीहिदे सुगा के साथ मेरी बहुत अच्छी बैठक हुई। हमने भारत-जापान सहयोग के विविध आयामों और इसे और कैसे प्रगाढ़ बनाया जा सकता है, इस पर चर्चा की। हमारी चर्चाओं में प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, व्यापार, निवेश और अन्य क्षेत्रों में घनिष्ठ सहयोग बनाने के तरीकों पर चर्चा हुई।”
इससे पहले सुबह टोक्यो पहुंचने पर श्री मोदी ने श्री इशिबा के साथ भारत-जापान आर्थिक फोरम की बैठक को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *