फर्जी सिम कार्ड बेचने के आरोप में टेलीकॉम कंपनी के मैनेजर समेत तीन असम से गिरफ्तार

0
0929c0db34bcebf0ff257ea2ab66ddd3

गुवाहाटी{ गहरी खोज }: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने साइबर अपराधों से निपटने के अभियान के तहत असम के कछार जिले में छापेमारी कर एक दूरसंचार कंपनी के क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के मुताबिक यह कार्रवाई ऑपरेशन चक्र के तहत की गई, जिसमें सिलचर स्थित एयरटेल के मैनेजर देबाशीष डोले और दो बिचौलियों को गिरफ्तार किया गया है। बिचौलियों के नाम माहिम उद्दीन बरभुइया और आशिम पुरकायस्थ हैं। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपितों को स्थानीय मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से ट्रांजिट रिमांड ली गई। अब इन्हें एफआईआर दर्ज करने वाली अदालत में पेश किया जाएगा।
इन लोगों ने बिना जानकारी वाले लोगों के नाम पर फर्जी तरीके से सिम कार्ड जारी किए। ये सिम कार्ड थोक में बिचौलियों को ऊंचे दामों पर बेचे गए और बाद में इनका इस्तेमाल डिजिटल गिरफ्तारी धोखाधड़ी, फर्जी निवेश स्कीम, फेक विज्ञापन, यूपीआई फ्रॉड जैसे साइबर अपराधों में किया गया। सिम जारी करने की यह प्रक्रिया तय नियमों और पहचान की जांच से जुड़ी गाइडलाइंस का उल्लंघन करके की गई।
सीबीआई के मुताबिक तलाशी के दौरान मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और केवाईसी दस्तावेजों की कॉपियां जब्त की गईं, जो इस धोखाधड़ी से जुड़े अहम सबूत माने जा रहे हैं। सीबीआई ने कहा कि इस कार्रवाई का मकसद उन लोगों पर शिकंजा कसना है, जो सिम कार्डों की अनधिकृत बिक्री और दुरुपयोग में शामिल हैं। जांच अभी जारी है और इस रैकेट में शामिल बाकी लोगों की भी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *