तमिलनाडु के कारोबारी से नकदी व ज्वैलरी लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार

0
07ae9b2ee766ff5ca02f43f96b3ca139

फरीदाबाद{ गहरी खोज }: तमिलनाडु के कारोबारी व उसके साथी से मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर नकदी और ज्वैलरी लूटने के मामले में अपराध शाखा सेक्टर-30 पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रभु निवासी गांव-इसियानहंगल जिला चेंगसिलपटलू, तमिलनाडु ने पुलिस चौकी सीकरी में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने फेसबुक पर जनरेटर से संबंधित एक विज्ञापन देखा और विज्ञापन में दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से चैट करनी शुरू कर दी। बातचीत के दौरान जनरेटर का सौदा हो गया और फिर आरोपियों ने शिकायतकर्ता को जनरेटर देखने के बहाने से बुलाया गया। 25 अगस्त को वह अपने साथी के साथ फरीदाबाद आया और आरोपीगण ने उन्हें बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास बुलाया। जिसके बाद आरोपीगण उन्हें जनरेटर दिखाने के बहाने गाड़ी में बैठाकर मुंबई वडोदरा एक्सप्रेसवे पर ले गये और उनसे पैसे और ज्वैलरी लूट लिये और खाता से पैसे भी ट्रांसफर करवा लिये। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर-58 मे संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने कार्रवाई करते हुए बिलाल (22) निवासी कंकर खेडी, नूंहु हाल 36 गज, सेक्टर-3 फरीदाबाद, तामिल (22) निवासी खंदावली, फरीदाबाद व मोहम्मद कैफ (22) निवासी उटावड, पलवल को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि तालिम का जीजा सकिल वारदात का मास्टरमाइंड है, जिसने फेसबुक पर जनरेटर बारे एड डाल रखी थी और उसने कारोबारी से बात करके फरीदाबाद बुलाया था। कारोबारी के फरीदाबाद आने के उपरांत सकिल ने बिलाल और एक अन्य को गाडी लेकर कारोबारी के पास बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास भेजा। जहां से आरोपीगण कारोबारी व उसके साथी को गाड़ी में बैठा कर मुंबई वडोदरा एक्सप्रेसवे पर ले गये, तभी रास्ते में उन्होंने तालिम व कैफ को भी गाडी में बैठा लिया और फिर इन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया। कैफ के खाता में कारोबारी और उसके दोस्त के खाता से कुल 39 हजार नौ सौ रुपए ट्रांसफर किये गये। आरोपियों को शुक्रवार अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *