विरार इमारत हादसे में मृतकों की संख्या 17 हुई, 5-5 लाख रुपये की सहायता का ऐलान

0
virar-building-2025081531755_202508989733

मुंबई{ गहरी खोज }: पालघर जिले के विरार में हुए इमारत हादसे में गुरुवार को मृतकों की संख्या बढ़कर १७ हो गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता दिए जाने की घोषणा की है। इस घटना में नौ लोगों को बचा लिया गया है और उनका इलाज नजदीकी अस्पतालों में हो रहा है। साथ ही इस घटना के लिए जिम्मेदार बिल्डर को भी विरार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
विरार के विजय नगर में स्थित रमाबाई बिल्डिंग का हिस्सा मंगलवार की रात को पास ही स्थित चाल पर गिर गया था। इससे चाल पूरी तरह ध्वस्त हो गई थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही वसई-विरार नगर निगम की टीम और एनडीआरएफ की टीम मंगलवार रात से अब तक राहत और बचाव कार्य कर रही है। आज दोपहर में तलाशी मुहिम के दौरान इमारत के मलबे से दो और शव निकाले गए, जिससे इस घटना में मृतकों की संख्या १७ हो गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चौथी मंजिल पर एक साल की बच्ची की जन्मदिन की पार्टी चल रही थी, जब इमारत के एक हिस्से के 12 फ्लैट ढह गए, जिससे मलबे में रहने वाले और मेहमान दब गए। मृतकों में जिस बच्ची का जन्मदिन मनाया जा रहा था, वह बच्ची और उसकी मां भी शामिल है। मौके पर अब भी तलाशी मुहिम जारी है। वीवीएमसी के सहायक आयुक्त गिलसन गोंसाल्वेस ने कहा कि सभी प्रभावित परिवारों को चंदनसर समाज मंदिर में अस्थायी रूप से रखा गया है। उन्हें भोजन, पानी, चिकित्सा सहायता और अन्य आवश्यक सेवाएं दी जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *