बेटे ने हमला कर पिता काे मार डाला

0
f79aabcd885ad10f756bdce15f3c13bd

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के बख्ताबरपुर गांव में बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। माैके पर पहुंची थाना पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। दिबियापुर थाना प्रभारी ने गुरुवार काे बताया कि बख्ताबरपुर गांव में रहने वाले गंगा सिंह (45) काे बुधवार की बीती रात करीब तीन बजे घर के पास आटा पीसने वाली चकिया के पाट से छोटे बेटे ने हमला कर दिया। हमले में गंगा सिंह बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख जिला अस्पताल चिचोली के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस सूचना पर थाना पुलिस गांव पहुंची और शव काे कब्जे में लेकर पूछताछ की। हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन घरेलू विवाद को घटना का कारण बताया जा रहा है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए आराेपित काे पकड़ते हुए कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *