नाबालिग के साथ कुकर्म कर वीडियो वायरल करने वाले तीन युवक गिरफ्तार

गाजियाबाद{ गहरी खोज }: मोदीनगर थाना क्षेत्र में 16वर्षीय युवक के साथ कुकर्म करने व उसका वीडियो वायरल करने के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी एसएन तिवारी ने बताया कि 27 अगस्त को एक युवक ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने कहा था कि तीन युवकों ने उसके चचेरे भाई के साथ पहले कुकर्म किया और उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच पड़ताल की और तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों में फफराना रोड धर्मपुरी जगन्नाथ अस्पताल के पास रहने वाले शिवम,मोनू उर्फ सुंदर तथा वासु उर्फ रवि शामिल हैं।
आरोपिताें ने पूछताछ के दौरान घटना में शामिल रहने का इकबाल किया गया है । उन्होंने बताया कि हमारी एक दूसरे के साथ बहुत पहले से जान-पहचान थी। मौका पाकर हमने पीड़ित के साथ गलत काम किया था और उसकी वीडियो बना ली थी ।