डूडा विभाग में संविदा कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, कार में मिला शव

–पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरों और अन्य माध्यमों से मामले की छानबीन कर रही : एसपी सिटी
मुरादाबाद{ गहरी खोज }: महानगर के थाना मझोला क्षेत्र के नया मुरादाबाद स्थित हर्बल पार्क के पास डूडा विभाग में संविदा कर्मचारी युवक की आज तड़के गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक देर रात अपने एक दोस्त के साथ शराब पीने के बाद उसे घर छोड़कर अपने घर लौट रहा था। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी व फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मौके से कुछ सामान भी कब्जे में लिया।
थाना मझोला क्षेत्र के नया मुरादाबाद सेक्टर 10 में रहने वाला हर्षित ठाकुर (30) पुत्र महेंद्र सिंह डूडा विभाग में संविदा कर्मचारी था। हर्षित ठाकुर देर रात अपने एक दोस्त आकाश मिश्रा के साथ शराब पीने के बाद उसे घर छोड़कर अपने घर लौट रहा था। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। गुरुवार को तड़के करीब 4 बजे उसकी डेडबॉडी उसके घर से करीब 500 मीटर दूरी पर खड़ी उसकी कार में पड़ी मिली। हर्षित के करीबी लोगों और उनके साथियों से पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की वजह और हमलावरों की पहचान हो सके।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कई पहलुओं से जांच की जा रही है। प्रथमदृष्टया मामला आपसी रंजिश से जुड़ा हो सकता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हमलावरों की तलाश में पुलिस टीमें भी सक्रिय कर दी गई हैं।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया हर्षित की लाश उसकी कार में पड़ी मिली है। उसके सिर में गोली लगी है। हत्या की ये वारदात रात्रि 2 बजे से तड़के 4 बजे बीच हुई है। देर रात्रि करीब 2 बजे हर्षित अपने दोस्त आकाश मिश्रा को उसके घर ड्रॉप करने बाद अपने घर आ रहा था। शायद तभी यह वारदात हुई होगी। एसपी सिटी ने आगे बताया पुलिस ने लाश को पंचनामा भरकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरों और अन्य माध्यमों से मामले की छानबीन कर रही है।