पुलिस को देखकर भगाई कार : सात लाख का डोडा पोस्त पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार

0
868d9466ec8504b19d6b90e7f640f1a5

जोधपुर{ गहरी खोज }: शहर के निकटवर्ती गोरा होटल-सरदारसमंद रोड पर पुलिस ने एरिया डोमिनेशन चलाया। एक स्वीफ्ट कार को आते देख रूकने का इशारा किया। चालक पुलिस की नाकाबंदी देखकर भागने लगा। उसका पीछा कर पकड़ा गया। कार की तलाशी में सात लाख रूपए की कीमत को 45 किलो से ज्यादा अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। कार में सवार दो युवकों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। मामला कुड़ी भगतासनी थाने में दर्ज हुआ है।
थानाधिकारी हमीरसिंह ने बताया कि बुधवार को पुलिस की तरफ से एरिया डोमिनेशन चलाया गया। तब गोरा होटल- सरदारसमंद रोड पर नाकाबंदी की गई। इस बीच एक स्वीफ्ट कार आते दिखाई दी तब उसे रूकने का इशारा किया गया। इसका चालक पुलिस की नाकाबंदी को देखकर भागने लगा। तब पुलिस की गाड़ी ने पीछा कर कार को पकड़ा। कार में सवार दो युवकों मालूंगा मथानिया निवासी स्वरूपसिंह पुत्र गुमानसिंह एवं खुडियाला चामू निवासी भंवरसिंह पुत्र हनवंतसिंह सवार थे। पूछताछ के साथ कार की तलाशी ली गई। कार में 45 किलो 642 ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला। इस पर दोनों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया।
थानाधिकारी हमीरसिंह ने बताया कि आरंभिक पड़ताल में सामने आया कि यह लोग कार लेकर नीमच मंदसौर गए थे। जहां से तीन कट्टों में भरकर यह डोडा पोस्त लाया गया। यहां कहां पर सप्लाई किया जाना था, इस बारे में अग्रिम जांच की जा रही है। कार आरोपी भंवर सिंह की खुद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *