यात्री वाहन से 93.75 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा { गहरी खोज }: नवादा जिले के रजौली में उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 93.75 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त कर एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। कार्रवाई रजौली थानाक्षेत्र के चितरकोली जांच चौकी के पास की गई। बताया जाता है कि भोजपुर क्लासिक नामक यात्री बस झारखंड से बिहार के हाजीपुर जा रही थी।इसी दौरान चितरकोली स्थित समेकित जाँच चौकी पर नियमित जांच के क्रम में उत्पाद पुलिस ने बस को रोककर गहन तलाशी शुरू की।
इस दौरान एक यात्री के बैग में रखे 375 एमएल की 250 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसकी कुल मात्रा 93.75 लीटर पाई गई।
कार्रवाई जांच चौकी प्रभारी सह इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता के निर्देश पर एसआई प्रवीण कुमार के नेतृत्व में की गई। मौके पर शराब लेकर जा रहे कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिघी खुर्द निवासी नरेश सिंह के पुत्र 22 वर्षीय रौशन कुमार के रूप में हुई।
उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि शराब झारखंड से लाकर हाजीपुर में खपाने की तैयारी थी। फिलहाल गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।