फरीदाबाद में क्रेडिट कार्ड ठगी गिरोह का पर्दाफाश, तीन और आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद{ गहरी खोज }: क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन और आरोपियों को साइबर थाना बल्लभगढ़ की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शाहरुख (28) निवासी मंगल बाजार रोड नजदीक बाल निकेतन स्कुल, साउथ दिल्ली व यशु वन (22) निवासी संगम विहार दिल्ली व अब्दुल हक निवासी गांव डासना, गाजियाबाद का नाम शामिल है। आरोपिताें से पूछताछ में सामने आया कि वे साकेत में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर के लिए सिम व कॉलिंग के लिए डाटा उपलब्ध करवाते थे और जब ठगों द्वारा किसी के कार्ड से सामान ऑर्डर किया जाता था तो ये दोनों ऑर्डर को फर्जी पता से प्राप्त करते और समान बेचकर प्राप्त पैसे में से अपना हिस्सा रखकर कॉल सेंटर मालिक को दे देते थे। कॉल सेंटर मलिक सहित चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने आगे बताया कि मामले के संबंध में गांव शाहपुरा, बल्लभगढ़ निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए वेबसाइट पर डाटा भरने उपरांत 29 लाख 425 हजार रुपए की ठगी करने बारे साइबर थाना बल्लभगढ में अभियोग दर्ज किया गया। आरोपी शाहरूख व यशु वन को गुरुवार अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है वहीं अब्दुल हक को जेल भेजा गया है।