टीबी मुक्त भारत अभियान का जन भागीदारी सबसे मजबूत स्तंभ : डॉ अनुराधा

0
47afbc6d20cd5fbb0d3e185d69de6f8b

धर्मशाला{ गहरी खोज }: जिला कांगड़ा एकजुट होकर टीबी उन्मूलन की दिशा में आगे बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग कांगड़ा ने आज जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया, जिसमें राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति, चुनौतियों और भविष्य की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. अनुराधा शर्मा ने की। डॉ. अनुराधा शर्मा ने कहा कि जन भागीदारी इस अभियान का सबसे मजबूत स्तंभ है। पंचायत प्रतिनिधि, स्कूल के बच्चे, स्वयंसेवी संस्थाएं, एनजीओ और अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्यकर्मियों की सक्रिय भागीदारी से टीबी जागरूकता लगातार बढ़ रही है। इसी कारण अधिक से अधिक लोग स्क्रीनिंग और जांच के लिए आगे आ रहे हैं।
जिला टीबी अधिकारी डॉ. आर.के. सूद ने बताया कि इस अभियान के तहत विशेष ध्यान बुजुर्गों, मधुमेह रोगियों, कुपोषित व्यक्तियों, धूम्रपान करने वालों और एचआईवी संक्रमित लोगों पर दिया जा रहा है। स्क्रीनिंग और एक्स-रे के बाद यदि उनमें कोई लक्षण नहीं मिलते तो उन्हें निःशुल्क टीबी प्रिवेंटिव ट्रीटमेंट प्रदान किया जा रहा है।
इसी दौरान, डॉ. निकेत सातापारा, डब्ल्यूएचओ कंसल्टेंट, कांगड़ा ज़ोन ने कहा कि कांगड़ा जिला टीबी मुक्त अभियान में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है, फिर भी हमें टीबी कार्यक्रम गतिविधियों को और तेज़ करना होगा। तभी हम टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे
उन्होंने कहा कि टीबी उपचार में पोषण और भावनात्मक सहयोग बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके लिए विभिन्न सामुदायिक समूहों, कॉरपोरेट्स और एनजीओ को ‘निक्षय मित्र’ बनकर मरीजों को गोद लेने और सहयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराधा शर्मा ने यह भी बताया कि भारी वर्षा के बावजूद कांगड़ा जिले में चल रहे निक्षय शिविरों (टीबी जागरूकता और स्क्रीनिंग कैंप) ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। उन्होंने सभी बीएमओ और स्वास्थ्यकर्मियों को उनकी निष्ठा के लिए बधाई दी और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया।
डॉ. तिलक भाखड़ा, एमएस सीएच पालमपुर, फिक्स्ड एक्स-रे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, डॉ. ऋचा मेहरोत्रा, बीएमओ फतेहपुर निक्षय शिविर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, सुनीता, आशा फ़ैसिलिटेटर, निक्षय शिविर में सर्वश्रेष्ठ मोबिलाइजेशन, अंतरिक्ष डोगरा, निक्षय शिविर में उत्कृष्ट योगदान, डॉ. अनुपमा सिंह, बीएमओ गोपालपुर, निक्षय शिविर में विशेष कार्य इस समीक्षा बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला टीबी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश सूद सहित सभी बीएमओ, एसएमओ, आयुष विभाग धर्मशाला के अधिकारी और एनटीईपी स्टाफ मौजूद रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *