धाेखाधड़ी मामले में कुख्यात वाल्मिकी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

0
72cfedc8285a6f36461132f744a67603

देहरादून{ गहरी खोज }: हरिद्वार में पार्किंग के ठेके के अलावा लोगों को डरा धमकाकर उनकी बेशकीमती जमीनों को अवैध रुप से बेचने और धाेखाधड़ी के मामले में एसटीएफ ने वाल्मिकि गैंग के सदस्य मनीष बाॅलर सहित दाे लाेगाें काे गिरफ्तार किया है। पुलिस दाेनाें से पूछताछ कर रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने एक पत्रकार वार्ता में बताया कि पिछले कुछ माह से गोपनीय सूचनाओं और एक अज्ञात व्यक्ति के नाम से शिकायती पत्र एसटीएफ को मिला था। उन्हाेंने बताया कि अपराधी प्रवीण वाल्मीकी पूर्व में कुख्यात सुनील राठी गैंग का सदस्य रह चुका है और हरिद्वार में हत्या, रंगदारी आदि में आराेपित है। उन्हाेंने बताया कि वह वर्तमान में सितारगंज जेल में रहते हुए भी अपने गुर्गो के माध्यम से हरिद्वार में पार्किंग के ठेके लेने के अलावा लोगों को डरा धमकाकर उनकी बेशकीमती जमीनों को अवैध रुप से बेचने में लिप्त है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ भुल्लर ने बताया कि रुड़की क्षेत्र के ग्राम सुनेहरा के रहने वाले श्याम बिहारी की वर्ष 2014 में माैत के बाद उसकी करोड़ों रुपये की बेशकीमती संपत्ति ग्राम सुनेहरा क्षेत्र में स्थित है। श्याम बिहारी की माैत के बाद इस संपत्ति की देखभाल उसका छोटा भाई कृष्ण गोपाल करता था। आराेप है कि वर्ष 2018 में प्रवीण वाल्मीकि गैंग ने इस संपत्ति को कब्जा करने की नियत से कृष्ण गोपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्हाेंने बताया कि मृतक श्याम बिहारी की पत्नी रेखा संबंधित संपत्ति की देखभाल करने लगी। इस पर प्रवीण वाल्मीकि ने रेखा को भी धमकाकर संपत्ति अपने नाम पर करने के लिए दबाव बनाया। परंतु वह नहीं मानी तो उसके भाई सुभाष पर वर्ष 2019 में मनीष बॉलर व उसके साथियों से हमला करवा दिया था। उन्हाेंने बताया कि इन दोनों घटनाओं से रेखा का परिवार डर गया और वह रुड़की क्षेत्र छोड़कर कहीं अज्ञात स्थान पर छिप कर रहने लगे। इसके बाद रेखा व कृष्ण गोपाल की संपत्ति को प्रवीण वाल्मिकी व उसके सदस्यों ने फर्जी रेखा व कृष्ण गोपाल की पत्नी स्नेहलता बनाकर फर्जी पावर ऑफ अटार्नी तैयार कर इन सम्पत्तियों को बेच दिया। इस काम में मनीष बाॅलर का सहयोगी पंकज अष्टवाल भी शामिल था।
उन्हाेंने बताया कि शिकायत पर एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक स्वपन किशोर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक आरबी चमोला के नेतृत्व में जांच के बाद कुख्यात गैंगस्टर प्रवीण वाल्मिकी, उसका भतीजा मनीष बाॅलर, पंकज अष्ठवाल आदि छह लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया था। उन्हाेंने बताया कि पुलिस ने बुधवार देर रात एसटीएफ की टीम ने जनपद हरिद्वार के थाना गंगनहर क्षेत्र में दबिश मारकर निवासीगण ग्राम सुनेहरा थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार निवासी मनीष बाॅलर और पंकज अष्ठवाल को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इस प्रकरण में अभी तक बाल्मिकी गैंग के दाे सदस्य मनीष बाॅलर एवं पंकज अष्टवाल को गिरफ्तार किया गया है। दाेनाें से पूछताछ के बाद अन्य संलिप्त लाेगाें की गिरफ्तारी की जायेगी। पुलिस जांच कर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *