ग्वालियर होटल में शातिर लड़की ने लगाई स्पाई कैमरा, कपल्स के वीडियो से बनाया ब्लैकमेलिंग प्लान

ग्वालियर{ गहरी खोज }: जिले के एक होटल के कमरे में कैमरा लगाकर युवक युवती को अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। ब्लैकमेल करने वाले आरोपी पीड़ितों से एक लाख रुपए की मांग कर रहे थे। बड़ी बात यह है कि इस वारदात की मास्टरमाइंड पीड़ित युवती की दोस्त इंजीनियरिंग की छात्रा ही है। उसने अपने प्रेमी और दोस्त के साथ मिलकर होटल के कमरे में बल्ब के होल्डर में कैमरा फिट किया था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। ग्वालियर के होटल में बल्ब के होल्डर में स्पाई कैमरा छिपाकर कपल्स के वीडियो शूट करने वाली गैंग ने कई खुलासे किए हैं। मास्टरमाइंड इंजीनियरिंग की छात्रा राधा चौबे के बॉयफ्रेंड भूपेंद्र धाकड़ के मोबाइल में कई और कपल्स के निजी पलों के वीडियो मिले हैं।
दरअसल ग्वालियर देहात चीनोर निवासी 27 साल का युवक 26 जुलाई को गर्लफ्रेंड के साथ विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के होटल विराट इन सिटी सेंटर के कमरा नंबर 203 में गया था। दोनों करीब 5 घंटे तक वहां रुके थे। होटल मैनेजर मुकेश शर्मा को कमरे का 1200 रुपए किराया चुका कर दोनों घर लौट गए। छह दिन बाद पहले उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से वॉट्सऐप मैसेज आया। इसमें लिखा था गर्लफ्रेंड के होटल वाला वीडियो उसके पास है। एक लाख रुपए दो वरना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। पुष्पेंद्र आरोपियों की धमकी से घबरा गया। उसने पैसों का इंतजाम करने के लिए पांच छह दिन का वक्त मांगा। ब्लैकमेलर ने दो दिन का वक्त दिया।
23 अगस्त को ब्लैकमेलर ने कॉल कर बोला ज्यादा स्मार्ट बन रहा है। तेरी दो दिन से कुंडली निकाल रहे हैं। थाने में शिकायत की है। अब तुझे जीने नहीं देंगे। 30 मिनट में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाते में पैसा डाल, वरना अंजाम भुगतना पड़ सकता है। पुष्पेन्द्र ने घबराकर ऑनलाइन पांच हजार रुपए ट्रांसफर आरोपियों को कर दिए। लेकिन ब्लैकमेलर नहीं माने उन्होंने धमकी दी कि वह 95 हजार रुपए और भेजे तभी वहां से वीडियो डिलीट होगा। पुष्पेन्द्र ने आरोपियों से परेशान होकर देर रात थाने पहुंचकर शिकायत की।
युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु की। जिस नंबर से युवक को धमकी मिल रही थी, उसे पुलिस ने ट्रेस किया तो फोन युवक की गर्लफ्रेंड की सहेली राधा चौबे निवासी जुझारपुर दतिया का निकला। राधा इंजीनियरिंग की छात्रा है। उसे राउंडअप किया तो राज खुल गया ब्लैकमेलिंग में राधा का बॉयफ्रेंड भूपेन्द्र धाकड़ निवासी हुरावली का पुरा कैलारस मुरैना और उसका दोस्त बृजेश धाकड़ निवासी देवकक्ष गांव कैलारस मुरैना शामिल था।
आरोपी राधा, उसका बॉयफ्रेंड भूपेंद्र धाकड़ और तीसरे आरोपी बृजेश धाकड़ को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में पता लगा है कि राधा होटल में जाकर रूम बुक किया करती थी। भूपेंद्र और बृजेश राधा से मिलने के बहाने होटल में आते थे और रूम में सही जगह चुनकर बल्ब होल्डर वाला स्पाई कैमरा इंस्टॉल कर देते थे।
फिर 7 दिन बाद लौटकर वही रूम बुक करते थे और स्पाई कैमरा निकालकर दूसरा इंस्टॉल कर देते थे। अब पुलिस इन वीडियो के संबंध में होटल में भी पड़ताल कर रही है। आशंका है कि होटल स्टाफ से भी कोई इस गैंग से जुड़ा हो सकता है।