घर में इन्वर्टर बैटरी रखने की सही जगह, नहीं होगी खतरे की आशंका

नई दिल्ली{ गहरी खोज }:हमारे-आपके घरों में इन्वर्टर लगा ही होता है और गर्मियों में इसकी सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है क्योंकि लगते कई पावर कट्स। बार-बार बिजली गुल होने पर इन्वर्टर काम आता है। लेकिन कभी आपने साेचा है कि इन्वर्टर को घर में किस जगह रखना चाहिए? कई लोग इन्वर्टर की बैटरी का मेंटनेंस खुद से करते हैं और उसमें बारिश का पानी भी इस्तेमाल करते हैं। क्या इससे बैटरी पर असर हो सकता है। आज यही हम आपको बताने जा रहे हैं।
हमने कई एक्सपर्ट से बात की और ट्रस्टेड मीडिया वेबसाइटों को खंगाला। टेस्लापावरयूएस के अनुसार, घर या ऑफिस प्लेस में इन्वर्टर और उसकी बैटरी को ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां हवा आती-जाती हो। दरअसल, जब इन्वर्टर को चार्ज किया जाता है तो उसकी बैटरी गर्म होती है। हवादार जगह होने से बैटरी को जल्दी ठंड होने में मदद मिलेगी और यह आपके घर के लिए भी सेफ रहेगा।
बहुत से लोग इन्वर्टर लगा लेते हैं, जबकि उनके यहां पावर कट नहीं लगते। दिल्ली जैसे शहर में पावर कट बहुत कम लगते हैं। कई लोगों को यह कहते हुए सुना है कि हमारे इन्वर्टर खराब हो गए, क्योंकि लाइट जाती नहीं थी। अगर लाइट जाती नहीं थी तो इन्वर्टर खराब कैसे हो गए? वो इसलिए खराब हो गए क्योंकि उन्हें इस्तेमाल नहीं किया गया। एक्सपर्ट का कहना है कि अगर बिजली नहीं जा रही, तब भी महीने में एक बार इन्वर्टर इस्तेमाल करके उसे पूरा डिस्चार्ज करें और फिर दोबारा चार्ज।
बहुत से लोग यह सवाल पूछते हैं और कई ने तो आजमा कर भी देखा है इन्वर्टर की बैटरी में बारिश का पानी। लेकिन ऐसा करना गलत है। इन्वर्टर की बैटरी में हमेशा डिस्टिल्ड वॉटर का इस्तेमाल करना चाहिए। नल के पानी या बारिश के पानी में मिनिरल्स होते हैं, जिससे बैटरी में खराबी आ सकती है। इसके अलावा, हमेशा बैटरी में पानी का लेवल चेक करते रहें। पानी ना तो बहुत ज्यादा, ना बहुत कम होना चाहिए।
एक्सपर्ट कहते हैं कि घर-ऑफिस में जिस जगह पर भी बैटरी को रखा जाता है, वहां साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए। बैटरी के ऊपर धूल ना जमने दें। बैटरी के टर्मिनल्स को जंग लगने से बचाना चाहिए। एक्सपर्ट का कहना है कि जंग लगने के कारण बैटरी धीमे चार्ज होती है और जल्दी खराब हो जाती है। बैटरी खराब हो जाए तो उसे फौरन बदल लेना चाहिए।