मोदी ने अमेरिकी कपास पर आयात शुल्क हटाकर किसानों को दिया धोखा : केजरीवाल

0
20250828063F-252562

नयी दिल्ली { गहरी खोज }: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका से आने वाली कपास पर आयात शुल्क हटाकर किसानों के साथ बड़ा धोखा दिया है।
श्री केजरीवाल ने आज संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि अमेरिका से जो कपास भारत आता है उस पर 11 प्रतिशत सीमा शुल्क लगाई जाती थी जिसे मोदी सरकार ने हटा दिया। उन्होंने कहा कि यह किसानों के साथ धोखा है। उन्होंने कहा पहले जब 11 प्रतिशत शुल्क लगाया जाता था तब उसके मुकाबले भारतीय कपास सस्ती पड़ती थी लेकिन शुल्क हटाने के बाद भारतीय कपास के मुकाबले अमेरिकी कपास सस्ती मिलेगी। शुल्क हटाने के बाद अमेरिकी कपास भारतीय कपास के मुकाबले 15 से 20 रुपये प्रति किलो तक सस्ती हो जायेगी इससे भारतीय किसानों का माल नहीं बिकेगा। यह किसानों के साथ बड़ा धोखा है।
उन्होंने कहा कि यह शुल्क फिलहाल 40 दिनों के लिए हटाई गई है जबकि हमारे किसानों का कपास तैयार होकर अक्टूबर तक बाजार में आयेगा। भारतीय कपास के बाजार में आने से पहले 30 सितंबर तक टेक्सटाइल उद्योग कपास ख़रीद चुकी होगी। उन्होंने कहा कि जब भारतीय किसानों का कपास बाज़ार में आयेगा तो उसे कोई ख़रीदार नहीं मिलेगा और किसानों को औने पौने दामों में अपना माल बेचना पड़ेगा।
आप नेता ने कहा कि यह गुजरात, पंजाब, विदर्भ, तेलंगाना के किसानों को प्रभावित करेगा। उन्होंने कहा कि इन्हीं इलाकों में सबसे अधिक किसानों के खुदकुशी के मामले आते है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका ने हमारे ऊपर आयात शुल्क लगाया तो हमें भी कपास पर 50 प्रतिशत आयात शुल्क लगाना चाहिए था. लेकिन हमने ऐसा नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *