गहलोत ने धौलपुर के यश और प्रांशु के जम्मू कश्मीर में भूस्खलन में बह जाने पर जताई चिंता

जयपुर{ गहरी खोज } : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जम्मू कश्मीर में माता वैष्णों देवी के दर्शनों के लिए राजस्थान में धौलपुर के सैंपऊ से गए युवाओं यश एवं प्रांशु के भू स्खलन के दौरान बह जाने के बाद लापता होने की खबर पर गहरी चिंता जताई हैं।
श्री गहलोत ने गुरुवार को अपने बयान में कहा कि उनके भूस्खलन में बह जाने के बाद लापता हो जाने की खबर चिंताजनक है। उन्होंने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से अपील की है कि इन युवाओं के परेशान परिजनों को इस मुश्किल समय में हरसंभव सहायता प्रदान करें तथा इन्हें तलाशने के लिए सभी आपदा राहत एजेंसियों के समन्वय से जल्द से जल्द इन्हें तलाशने के प्रयास हो।
उन्होंने कहा कि इस हादसे में राजस्थान के ही श्री शिव की मृत्यु का समाचार मिला। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना की।
श्री गहलोत ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में ऑपरेशन रक्षक के दौरान झुंझुनूं जिले के लालपुर के शहीद हुए वीर सपूत इकबाल अली की शहादत पर भी नमन किया और कहा कि इस बेहद कठिन समय में हम शहीद के परिजनों के साथ है और ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें बंबल एवं धैर्य प्रदान करें।