कपास पर आयात शुल्क की छूट 31 दिसंबर तक बढ़ाई गयी

नयी दिल्ली { गहरी खोज }: केंद्र सरकार ने कपास पर आयात शुल्क छूट इस वर्ष 31 दिसंबर तक बढ़ाने की घोषणा की है।
वित्त मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि निर्यातकों को और अधिक समर्थन देने के लिए, केंद्र सरकार ने कपास (एचएस 5201) पर आयात शुल्क छूट को 30 सितंबर से 31 दिसंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने घरेलू वस्त्र उद्योग क्षेत्र के लिए कपास की उपलब्धता बढ़ाने के लिए, केंद्र सरकार ने 19 अगस्त से 30 सितंबर तक कपास पर आयात शुल्क में अस्थायी छूट दी थी।
वित्त मंत्रालय ने कहा है कि इस अधिसूचना का पालन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका में भारतीय उत्पादों पर भारी आयात शुल्क लगाने के करम सरकार के फैसले के बाद सरकार स्थानीय उद्योगों पर उसका आघात काम करने के लिए विभिन्न उपाय कर रही है।