सोरायसिस में चेहरे और शरीर पर दिखने लगते हैं लाल-भूरे चकत्ते, जान लीजिए इस समस्या से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

लाइफस्टाइल डेस्क { गहरी खोज }: क्या आप भी सोरायसिस की समस्या से जूझ रहे हैं? अगर हां, तो इस प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों को आजमाकर देख सकते हैं। जो लोग सोरायसिस की समस्या को दूर करना चाहते हैं, उन्हें अपनी त्वचा की देखभाल पर खास ध्यान देना चाहिए। हालांकि, अगर आप जल्दी सोरायसिस की समस्या से राहत पाना चाहते हैं, तो घरेलू उपायों को फॉलो करने के साथ-साथ आपको डॉक्टर से भी कंसल्ट करना चाहिए।
फायदेमंद साबित होगी ओटमील बाथ
सोरायसिस के दौरान महसूस होने वाले लक्षणों से राहत पाने के लिए आप ओटमील बाथ की मदद ले सकते हैं। त्वचा से जुड़ी इस समस्या को दूर करने के लिए आप नहाने के पानी में कोलॉइडल ओटमील को मिक्स कर इस्तेमाल कर सकते हैं। जर्नल ऑफ द अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी की एक स्टडी के मुताबिक कोलॉइडल ओटमील को त्वचा पर लगाने से सोरायसिस से पीड़ित 96% अध्ययन प्रतिभागियों के लक्षणों में सुधार देखा गया।
जरूरी है मॉइश्चराइजेशन
नहाने के बाद आपको अपनी त्वचा पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाना चाहिए। ध्यान रहे कि आप जिस भी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं, उसके अंदर हार्ष केमिकल्स मौजूद नहीं होने चाहिए। इसके अलावा आपको हार्ष केमिकल्स वाले साबुन को भी यूज नहीं करना चाहिए वरना सोरायसिस की समस्या बढ़ सकती है। त्वचा की ड्राइनेस और इचीनेस को दूर करने के लिए इन दोनों टिप्स को जरूर फॉलो करें।
फायदेमंद साबित होगा एप्सम सॉल्ट
मैग्नीशियम सल्फेट यानी एप्सम सॉल्ट भी सोरायसिस की समस्या को दूर करने में कारगर साबित हो सकता है। ओटमील बाथ की तरह, एप्सम सॉल्ट को गर्म पानी में मिक्स करके नहाने से न केवल सूजन से बल्कि पपड़ीदार त्वचा से भी छुटकारा मिल सकता है। इसके अलावा एलोवेरा भी सोरायसिस की समस्या से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित हो सकता है।