राम जन्मभूमि परिसर के नये मन्दिर में गणपति पूजन, सुरक्षा दीवार का भी श्रीगणेश

अयोध्या{ गहरी खोज }: श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के परकोटे में विराजमान प्रथम पूज्य श्री गणेश भगवान का बुधवार को गणेश चतुर्थी पर विधिवत पूजन किया गया। साथ ही मन्दिर की लगभग चार किलोमीटर घेराव वाली सुरक्षा दीवार के निर्माण का भी श्रीगणेश हुआ। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केन्द्र अयोध्या धाम ने बताया कि नवनिर्मित श्रीगणेश मन्दिर में यह पहला गणेश चतुर्थी पूजन है। आज की पावन तिथि पर ही श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर की सुरक्षा दीवार के निर्माण का शुभारंभ भी पूजन अनुष्ठान के साथ किया गया। इसमें ट्रस्ट और निर्माण से जुड़ी एजेंसियों के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग सम्मिलित हुए।