शिष्टमंडल ने की सांसद से नाली निर्माण कराने की मांग

रांची{ गहरी खोज }: प्रणामी ट्रस्ट का एक शिष्टमंडल उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल के नेतृत्व में बुधवार को रांची के सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से उनके आवास पर मुलाकात की। शिष्टमंडल ने नाली निर्माण कार्य कराने से संबंधित मांगों का ज्ञापन सांसद को सौंपा। इस दौरान शिष्टमंडल ने सबसे पहले मंत्री को जन्मदिन की बधाई स्मृति चिन्ह भेंट कर दी। साथ ही उन्हें पुंदाग स्थित झारखंड के सबसे बड़े श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में सपरिवार आने का आमंत्रण भी दिया।
मुलाकात के दौरान ट्रस्ट ने पुंदाग गुटवा रोड स्थित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर और सद्गुरु कृपा अपना घर आश्रम के सामने सड़क और नाली निर्माण करने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि यह मंदिर धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण केंद्र बन चुका है, जहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। इसके बावजूद यहां तक पहुंचने के लिए न तो पक्की सड़क है और न ही जल निकासी की समुचित व्यवस्था। इससे श्रद्धालुओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रस्ट ने सांसद से आग्रह किया कि वे संबंधित विभागों को निर्देशित कर जल्द से जल्द सड़क और नाली निर्माण की स्वीकृति सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव मनोज कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, प्रवक्ता संजय सर्राफ, पूरणमल सर्राफ और मुकेश काबरा सहित अन्य लोग मौजूद थे।