झारखंड विवि विधेयक है, अकादमी स्वतंत्रता पर हमला : दुर्गेश

रांची{ गहरी खोज }: झारखंड विधानसभा की ओर से पारित झारखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक पर छात्र नेता दुर्गेश यादव ने बुधवार को कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि यह विधेयक विश्वविद्यालयों की आत्मा को कुचलने जैसाै और अकादमिक स्वतंत्रता पर सीधा हमला है
दुर्गेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र का गला घोंटने वाली राज्य सरकार अब छात्र संघ का चुनाव वोटिंग से नहीं कराएगी। यह तुगलकी फरमान है और विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता को खत्म करने की साजिश है। इस स्थिति के लिए सभी छात्र और शिक्षक संगठन भी जिम्मेदार हैं, क्योंकि उनकी निष्क्रियता के कारण सरकार मनमानी कर रही है।
उन्होंने कहा कि जब बरसों तक चुनाव नहीं होंगे और संगठनों पर एकाधिकार रहेगा, तो स्वाभाविक है कि लोकतांत्रिक माहौल खत्म हो जाएगा। यह कोई साधारण घटना नहीं है और इसका प्रतिवाद सड़क से लेकर न्यायालय तक हर स्तर पर होना चाहिए। यादव ने सभी छात्र संगठनों से एकजुट होकर इस विधेयक का विरोध करने की अपील की।