ठगी के मामले में आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली के शाहदरा जिले की साइबर थाना पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश कराने के नाम पर युवक से करीब पांच लाख रुपये ठगी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम के मुताबिक पकड़े गए आरोपित की पहचान ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्ध नगर निवासी शुभम जैन (32) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन व सिमकार्ड बरामद किया है।
शुभम ने अपने करीबी दोस्त के कहने पर एक फर्जी कंपनी बनाकर करंट अकाउंट खोला। इसी में ठगी की रकम को ट्रांसफर किया गया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि शुभम के खाते में दो माह के दौरान एक करोड़ 17 लाख रुपये की रकम का लेनदेन हुआ है। पुलिस शुभम के दोस्त व बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस उपायुक्त गौतम ने बताया कि ओल्ड अनारकली, शाहदरा निवासी कृष्णा कुमार ने साइबर थाने में 4.97 लाख रुपये ठगी की शिकायत दी थी। पीड़ित ने बताया कि शेयर में निवेश के नाम पर उनको एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया। शेयर बाजार के टिप्स देने के नाम पर उनसे छोटा-मोटा निवेश करवाया गया। बाद में उससे 4.97 लाख रुपये निवेश करवा लिया गया। पीड़ित ने जब अपना मुनाफा निकालने का प्रयास किया तो वह इसमें कामयाब नहीं हो पाया। पीड़ित को ठगी का अहसास हो गया। उसने मामले की शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
जांच के दौरान उस खाते का पता किया गया जहां ठगी की रकम ट्रांसफर हुई थी। छानबीन में पता चला कि रकम राजनगर, गाजियाबाद के आईडीएफसी बैंक में किसी शुभम जैन के खाते में गई थी। शुभम ग्रेटर नोएडा में कहीं रहता है। जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित ने बताया कि वह बीबीए पास है। उसने अपने एक दोस्त को कुछ रुपये उधार दिए हुए थे। दोस्त ने उसे रुपये वापस करने के लिए एक बैंक खाता खोलने के लिए कहा।