प्रधानमंत्री ने वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन के कारण हुई जान-माल की हानि पर शोक जताया

0
dvj6g15o_pm-modi-_650x400_25_June_25

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को माता वैष्णो देवी मंदिर के मार्ग पर भूस्खलन के कारण हुई जान-माल की हानि पर शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा, “श्री माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर हुए भूस्खलन के कारण हुई जनहानि दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। ईश्वर करे कि घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों। प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। मैं सभी की सुरक्षा और कुशलक्षेम के लिए प्रार्थना करता हूं।” जम्मू-कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी मंदिर के पास भारी बारिश के कारण मंगलवार को हुए भूस्खलन में 32 लोगों की मौत हो गई। भूस्खलन वैष्णो देवी मंदिर के मार्ग पर स्थित अधक्वारी गुफा मंदिर में इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *