बांग्लादेश में पुलिस का प्रदर्शनकारी इंजीनियरिंग छात्रों पर लाठीचार्ज, कम से कम 10 घायल

ढाका{ गहरी खोज }: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आज दोपहर देशभर के इंजीनियरिंग विश्वविद्यालयों के प्रदर्शनकारी छात्रों को पुलिस ने बलपूर्वक मुख्य सलाहकार के आवास राज्य अतिथिगृह यमुना की तरफ बढ़ने से रोक दिया। पुलिस ने इसके लिए आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछार की। आखिर में लाठीचार्च कर उन्हें तितर-बितर करने की कोशिश की। पुलिस लाठीचार्च में कम से कम 10 व्यक्ति घायल हो गए।
इस प्रदर्शन में बांग्लादेश इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (बीयूईटी) और अन्य इंजीनियरिंग विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हुए। छात्रों ने आज सुबह अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर ढाका में शाहबाग चौराहे को जाम लगा दिया। यहां से छात्र दोपहर करीब एक बजे राज्य अतिथिगृह यमुना की ओर बढ़े। पुलिस ने दोपहर करीब डेढ़ बजे बैरिकेड लगाकर जुलूस को इंटरकॉन्टिनेंटल होटल के पास रोक लिया।
पुलिस के अनुसार छात्रों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की, इसलिए उन्हें तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया गया। इसके बाद छात्र होटल के सामने बैठ गए, तो पुलिस ने पानी की बौछार शुरू कर दी। आरोप है कि इस बीच दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। रमना डिवीजन के पुलिस उपायुक्त मसूद आलम ने कहा कि छात्रों के बैरिकेड तोड़ने से स्थिति बिगड़ी और पुलिस को लाठीचार्च और बल प्रयोग करना पड़ा। उन्होंने इस दौरान छात्र और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
प्रदर्शनकारी छात्रों ने दावा किया कि उनके शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन को पुलिस ने बल प्रयोग कर कुचलने की कोशिश की। शाहबाग पुलिस थाना प्रभारी खालिद मंसूर ने कहा कि पुलिस को अपने बचाव में बल प्रयोग का सहारा लेना पड़ा। पुलिस का कहना है कि छात्रों के ढाका मार्च के कारण सुबह करीब 10 बजे शाहबाग चौराहे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। लाठीचार्ज के दौरान मेट्रो रेल शाहबाग चौराहे पर स्थिति तनावपूर्ण रही।