प्रधानमंत्री ओली के भारत भ्रमण के दौरान पटना से काठमांडू तक सीधी विमान सेवा शुरू करने की तैयारी

0
oil-1

काठमांडू{ गहरी खोज }: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के भारत भ्रमण के दौरान दोनों देशों बीच हवाई कनेक्टिविटी को और आगे बढ़ाते हुए भारत के बिहार राज्य की राजधानी पटना से काठमांडू तक की सीधी उड़ान की तैयारी चल रही है।
प्रधानमंत्री के भ्रमण से पहले दोनों देशों के अधिकारी बैठ कर भ्रमण के एजेंडा को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं। दोनों देशों के बीच हवाई संपर्क को और अधिक शहरों तक पहुंचने के लिए भारत के तीन शहरों से काठमांडू तक की सीधी उड़ान का प्रस्ताव नेपाल के तरफ से किया गया है। इनमें पटना, लखनऊ और देहरादून से काठमांडू तक की सीधी उड़ान करने का प्रस्ताव शामिल है।
नेपाल के नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि पटना से काठमांडू तक की सीधी उड़ान को लेकर सहमति बन गई है। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के महानिदेशक प्रदीप अधिकारी ने बताया कि भारतीय पक्ष के साथ तीन शहरों में उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया था जिसके बाद बुधवार तक पटना के लिए सहमति हो गई है।
अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ओली के भारत भ्रमण के दौरान उड़ान का उद्घाटन हो सकता है। प्रदीप अधिकारी ने बताया कि देहरादून के जॉली ग्रांट इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी काठमांडू तक उड़ान भरने के लिए नेपाल की एक निजी विमान कंपनी को भारत सरकार से अनुमति मिल गई है लेकिन अभी इसका उद्घाटन कब किया जाएगा, इसको लेकर सहमति होनी बाकी है।
पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से नेपाल उड़ान भरने के लिए बिहार सरकार ने मंगलवार को विशेष पैकेज देने की घोषणा की है। पटना के हवाईअड्डे से नेपाल तक उड़ान भरने वाली विमान कंपनी को पांच लाख रुपये तक का पैकेज देने की बात को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट ने की है। इसी तरह बिहार के ही बोधगया में इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी नेपाल के काठमांडू और लुंबिनी तक सीधी उड़ान का प्रस्ताव रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *