आचार्य बालकृष्ण ने हरितालिका तीज में सहभागिता की

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: भारत में नेपाल के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा ने कहा है कि भारत और नेपाल के संबंध सदियों पुराने हैं और दोनों देशों के पर्व आपसी सम्बन्धों को मजबूत करते हैं।
उन्होंने मंगलवार को दिल्ली में हाम्रो स्वाभीमान ट्रस्ट ( पतंजलि ) द्वारा आयोजित हरितालिका तीज में एक संबोधन में कहा कि दोनों देशों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से एक दूसरे से जुड़ने का मौका मिलता है । उन्होंने इसमें आयी सभी महिलाओं को हरितालिका तीज की बधाई दी।
इस मौके पर पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण ने सभी माताओं और बहनों को हरितालिका तीज की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा कि यह ऐसा पर्व है जो सनातन संस्कृति को जोड़ता है और इस तरह के कार्यक्रमों से पूरे देश को जोड़ने का प्रयास है। सनातन के प्रति गौरव महसूस करने का भाव पैदा करता है। ट्रस्ट का प्रयास है कि इस तरह के कार्यक्रमों को पूरे देश में गौरव मिले तथा इन्हें आगे भी प्रोत्साहित किया जायेगा।
दिल्ली सरकार के पर्यटन,कला एवं संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली सरकार इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अपनी तरफ से पूरा सहयोग देगी और आचार्य जी से आग्रह है कि आने वाले समय में ऐसे कार्यक्रमों के लिये दिल्ली सरकार का सहयोग लें।
इस कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने भी भाग लिया और इसमें आयी हजारों महिलाओं को बधाई दी। उनके अलावा नेपाल के पूर्व सांसद दिव्य मणिराज भंडारी ,दिल्ली भाजपा विधायक संजय गोयल, लंदन से आये कुल आचार्य (एनआरएनए ग्लोबल नेपाल) ,नेपाल के मशहूर गायक प्रकाश सपूत एवं नेपाल के प्रसिद्ध पहलवान देवा थापा भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में नेपाल ,असम , सिक्किम , झारखण्ड , उत्तराखण्ड ,दिल्ली ,हिमाचल और अन्य राज्यों से पहुंची महिलाओं ने नेपाली गाने एवं नेपाल के मशहूर गायक प्रकाश सपूत के गाने पर जमकर मस्ती की। महिलाओं की भीड़ को देखते हुये नेपाली गायक के स्टेज की दिल्ली पुलिस को घेराबन्दी करनी पड़ी। इसके बावजूद तीन महिलाओं ने घेराबन्दी को तोड़कर प्रकाश के साथ स्टेज पर डांस करने की हर कोशिश की।
कार्यक्रम के दौरान आचार्य बालकृष्ण ने श्री प्रवेश वर्मा को नेपाली टोपी पहनाकर उन्हें सम्मानित किया।
इस विशेष कार्यक्रम में बाबा रामदेव को भी पहुंचना था लेकिन किसी कारणवश इसमेंं पहुंच नहीं पाये लेकिन उन्होंंने वीडियो संदेश के जरिये सभी महिलाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने इसमें शामिल नहीं होने पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि अगली बार हरितालिका तीज का कार्यक्रम काफी बड़ा और विशेष होगा और वह इसमें सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन दशकों से ट्रस्ट ही करा रहा है।