AI को टक्कर देने वाले बच्चे बनाने की तैयारी, जन्म से पहले ही पता चल जाएगा IQ, अमेरिका में तैयार हो रही टेक्नोलॉजी

लाइफस्टाइल डेस्क { गहरी खोज }: कभी बच्चा भगवान का तोहफा माना जाता था, लेकिन अब टेक्नोलॉजी ने बच्चों को भी एक ‘डिजाइनर प्रॉडक्ट’ बना दिया है। मतलब ये कि दुनिया में आने से पहले ही बच्चे का IQ चुना जा सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा पढ़ाई में अव्वल हो, बीमारी से दूर रहे और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को भी टक्कर दे सके तो अब ये सब मुमकिन है।
दरअसल,अमेरिका की सिलिकॉन वैली में अब यही सपना हकीकत बन रहा है। यहां डिजाइनर बेबी का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है। रिसर्चर ‘बेनम हाइम्स’ ने एक ऐसी टेक्नोलॉजी तैयार की है, जिसमें Embryo का IQ टेस्ट किया जाता है। यानी, बच्चा पैदा होने से पहले ही माता-पिता जान सकते हैं कि उसका IQ कितना होगा। इतना ही नहीं इस टेक्नोलॉजी से बच्चे के भविष्य में होने वाली बीमारियों का भी पता लगाया जा सकता है। यही वजह है कि पैरेंट्स लाखों-करोड़ों खर्च करने को तैयार हैं। ताकि उनका बच्चा जीनियस और हेल्दी हो। AI को भी चैलेंज दे सके। हालांकि योग थेरेपी से भी बच्चों को जन्म से पहले जीनियस बनाने और जेनेटिक बीमारियों के खतरे को कम करने में मदद मिल सकती है। योगगुरु स्वामी रामदेव से जानते हैं इसके लिए क्या करें?
मेमोरी कैसे बढ़ाएं
बच्चों को दिमाग तेज बनाना है तो रोजाना 5 बादाम, 5 अखरोट पानी में भिगोएं और अच्छे से पीसकर ब्राह्मी मिलाएं। शंखपुष्पी, ज्योतिषमति डालकर पीएं। इससे दिमाग तेज होता है। बच्चे जीनियस बनेंगे, शार्प मेमोरी होगी और शानदार कंसंट्रेशन होगा। इससे बच्चों को दिमाग तेज होगा और अच्छी ग्रोथ होगी।
इम्यूनिटी मजबूत कैसे बनाएं
बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए रोजाना गिलोय-तुलसी का काढ़ा पिलाएं। डेली हल्दी वाला दूध पीएं और सीजनल फल खाएं। बादाम और अखरोट को डाइट में जरूर शामिल कर लें। खट्टे फल भा बच्चों को जरूर खिलाने चाहिए। इससे विटामिन-C मिलता है। रोज कुछ देर के लिए धूप में बैठ जाएं इससे विटामिन-D बढ़ेगा। बच्चों के खाने में रंग-बिरंगी और हरी सब्जियां शामिल करें। रोजाना बच्चों को हल्दी वाला दूध पिलाएं। रोजाना थोड़ा देर योग कराएं, इससे बीमारियां दूर रहेंगी।