जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत शिविरों का किया निरीक्षण, दिए सतर्कता के निर्देश

0
504d4c7e2c3196bab02d0b92eb96bce7

गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि, प्रशासन अलर्ट मोड पर

वाराणसी{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि को देखते हुए संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने प्राथमिक विद्यालय सरैंया और सलारपुर में स्थापित बाढ़ राहत शिविरों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय पार्षद और नायब तहसीलदार से क्षेत्र में बाढ़ की वर्तमान स्थिति और तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने शिविरों में संभावित पीड़ितों के आगमन की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सरैंया राहत शिविर में बताया गया कि निचले इलाकों से कुछ लोगों के शाम तक पहुंचने की संभावना है।
सलारपुर राहत शिविर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आस-पास के संभावित प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी ली तथा शिविर में अध्ययनरत बच्चों की कक्षा में पठन-पाठन की व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को राहत शिविर परिसर और शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित कराने, जलजमाव वाले क्षेत्रों में एंटीलार्वा दवा के छिड़काव और फॉगिंग लगातार कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने सलारपुर वार्ड के निचले इलाकों का भी दौरा किया, जहां हाल के दिनों में बाढ़ का पानी भर गया था। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वंदिता श्रीवास्तव, संबंधित नायब तहसीलदार, नगर निगम एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *