मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जीतू पटवारी के विवादित बयान को बताया बहनों का अपमान

भोपाल{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के महिलाओं पर दिए बयान को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश की लाड़ली बहनों को शराबी बताकर उनका बड़ा अपमान किया है। इसका जवाब जनता जरूर देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पटवारी की टिप्पणी उनकी संकीर्ण सोच को दिखाती है और यही कांग्रेस की असल मानसिकता है। कांग्रेस ने कभी भी महिलाओं का सम्मान नहीं किया। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से माफी मांगने और पटवारी को पद से हटाने की मांग की है। दूसरी तरफ जीतू पटवारी के इस बयान पर बीजेपी की महिला मोर्चा बोर्ड ऑफिस पर जीतू पटवारी और राहुल गांधी का पुतला दहन करेगी।
दरअसल, जीतू पटवारी मंगलवार काे बयान में कहा था कि मध्य प्रदेश में महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने कहा कि बहनों को शराबी कहना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह बयान न सिर्फ महिलाओं का अपमान है, बल्कि प्रदेश की संस्कृति पर भी चोट है। मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के ऐसे बयान नए नहीं हैं। पहले भी एक नेता ने कहा था कि लाड़ली बहनों को बोरे में बंद कर देंगे। आज हरतालिका तीज के दिन ऐसा बयान देना और भी शर्मनाक है। हमारी सरकार इस तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। जनता कांग्रेस को इसका पूरा हिसाब चुकाएगी। सीएम डॉ. मोहन यादव ने पलटवार करते हुए कहा, मप्र सरकार लाड़ली बहनों के लिए लगातार काम कर रही है। 50% आबादी के लिए पूर्ववर्ती सरकार द्वारा कई योजनाएं भी चलाई गई थी। प्रधानमंत्री जी तो 33% अलग से आरक्षण देकर लोकसभा विधानसभा में भी जोड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने न कभी आरक्षण दिया, न कभी बहनों को तवज्जो दी। न कभी लाड़ली लक्ष्मी से लेकर लाड़ली बहना जैसी कोई योजना चलाई। उल्टे कांग्रेस के द्वारा बहनों को शराबी कहना ये सारी बहनों आधी आबादी का अपमान है। मैं समझता हूं कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष काे माफी मांगना चाहिए।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने जीतू पटवारी के बयान की निंदा करते हुए इसे मातृशक्ति का अपमान बताया है। हेमंत खंडेलवाल ने साेशल मीडिया एक्स पर कहा मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी के प्रिय कृपापात्र जीतू पटवारी द्वारा प्रदेश की मातृशक्ति को शराबी कहकर उन्हें अपमानित करने के शर्मनाक बयान की जितने कड़े शब्दों में निंदा की जाए कम है। हेमंत खंडेलवाल ने आगे कहा आज जब देशभर में करोड़ों बहने सात्विक श्रद्धा से निराहार रहकर हरतालिका तीज का व्रत रख रही हैं, ऐसे पावन दिवस मातृशक्ति के ख़िलाफ़ इस तरह के अभद्र और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करना न सिर्फ भारतीय संस्कृति बल्कि करोड़ों महिलाओं की आस्था का भी घोर अपमान है। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार लाड़ली बहनों को सम्मान पूर्वक आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है, इसलिए चिढ़ी कांग्रेस अब बौखलाई हुई है। मातृशक्ति के ख़िलाफ़ अमर्यादित बयान के लिए जीतू पटवारी महिलाओं से माफ़ी मांगें।